Ringtone Set Kaise Kare? | मोबाइल में अपनी पसंदीदा ट्यून लगाये

हॅलो मोबाईल यूजर आपका Quickmobtech इस वेबसाइट पर स्वागत है| आपके लीये हम मोबाईल से जुडे सभी प्रकार के सवालो का जबाब देने के लीये तयार है, अगर आपको एक सवाल पड रहा है की अपने मोबाईल की बोरिंग रिंगटोन को कैसे बदले समज नही आ रहा है तो चिंता मत कीजिये, आप मस्त और मन पसंद सा रिंगटोन लगा सकते है|चलो तो आज के आर्टिकल हम जानेगे की कैसे Android और iPhone मे रिंगटोन लगाते है | साथ ही WhatsApp और Contacts के लिए अलग-अलग रिंगटोन कैसे लगा सकते है। तो चलिए पुरे विस्तार मे हम जानते हैं…की Ringtone Set Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप |

Ringtone Set Kaise Kare? | 2025 मे जाने सबसे आसान तरिके

Android फोन में Ringtone कैसे सेट करें?

Android स्मार्टफोन में Ringtone सेट करने के कई तरीके हैं – जैसे कि मोबाईल की Settings से, Custom MP3 फाइल से, या फिर Zedge जैसे ऐप्स से आप रिंगटोन लगा सकते है। तो हम एक-एक करके स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

सबसे पहले Android स्मार्टफोन से कैसे रिंगटोन लागते है जानते है Settings से Default Ringtone कैसे लगाये

स्टेप बाय स्टेप

  1. सबसे पहले अपने फोन की Settings (सेटिंग्स) मे जाये
Ringtone Set Kaise Kare
  1. फिर नीचे स्क्रोल करे आपको सेटटिंग के अंदर Sound & Vibration या सिर्फ Sound ऑप्शन दिखाई देगा,उस  ऑप्शन पर क्लिक करें
Ringtone Set Kaise Kare
  1. वहाँ आपको Phone Ringtone या Ringtone का ऑप्शन मिलेगा – उस पर क्लिक करें
Ringtone Set Kaise Kare
  1. फिर कोई भी यहा का pre-installed ringtone को सिलेक्ट करे और सिलेक्ट करने के बाद OK बटन या फिर Save पर क्लिक करें इस तरह आपकी रिंगटोन सेट हो जायेगी|

MP3 फाइल से Custom Ringtone कैसे सेट करे

अगर आप आपके पसंद का गाना लगना चाहते, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

स्टेप्स:

  1. सबसे पहले, अपने मोबाईल फोन मे अपना मनपसंद गाना MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड करके रखे
  2. फिर File Manager या Music App मे जाये और फिर आप उस गाने को सिलेक्ट करें और ‘Set as Ringtone’ या ‘Use as Ringtone’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. कुछ कुछ स्मार्ट फोन में आपको इसे पहले Settings > Sound > Ringtone में जाकर manually चुनकर  रिंगटोन सेट करना पड सकता है|

टिप: याद रखे की, रिंगटोन 30 सेकंड तक हो, ताकि वो जल्दी play हो जाये और मोबईल की बैटरी कम खपत करे।

Zedge App से Ringtone कैसे सेट करें

अगर आप किसी भी थर्ड पार्टी अप्प का इनसतेमाल करके रिंगटोन सेट करना चाहते है तो Zedge App जैसे कई अप्प का उपयोग कर सकते है|

स्टेप्स:

  1. सबसे पहले आपको Zedge App को Play Store से डाउनलोड करना होगा
  2. उसके बाद ऐप खोलकर “Ringtones” सेक्शन में जाकर अपने पसंद की ringtone सर्च कर के
  3. Download  करना है फिर उसे “Set as Ringtone” पर जकर सिलेक्ट करके सेट करना है |

 ऐसे अप्प्स मे ऐप में कुछ प्रीमियम टोन होती हैं, लेकिन बहुत सारी फ्री टोन भी मिलती हैं।

iPhone में Ringtone कैसे सेट करें?

जब भी आपको iPhone में कस्टम रिंगटोन सेट करना हो तो ध्यान मे रखीये की आयफोन की सेटटिंग थोडी अलग होती है पर हम रिंगटोन को 2 तरिके से लगा सकते तो नीचे स्टेप बाय स्टेप जानते है की कैसे हम आयफोन के मोबाईल मे डिफॉल्ट और  कस्टम तरिके से रिंगटोन लगाते है| 1 st स्टेप है डिफॉल्ट तरिके से

1. Default Ringtone सेट कैसे करे

स्टेप्स:

  1. हर आयफोन यूजर को सबसे पहले अपने iPhone की Settings मे जाना होगा
  2. फिर Sound & Haptics > Ringtone इस ऑप्शन पर क्लिक करे  
  3. उसके बाद आपको ढेर सारी iPhone की डिफॉल्ट रिंगटोन मिल जायेगी
  4. उनमे से आपको जो भी रिंगटोन पसंद आये उसे सिलेक्ट करें  फिर आपकी रिंगटोन सेट हो जायेगी|  इस तरह आप आसानी से आयफोन मे डिफॉल्ट तरिके से रिंगटोन को सेट कर सकते है|

GarageBand से Custom Ringtone कैसे सेट करे

अगर आप चाहते की आपको कस्टम तरिके से रिंगतोन  लगानी है तो आपको संबसे पहले GarageBand का अप्प डाउनलोड करना होगा|  उस अप्प से आप MP3 फाइल बना सकते है|

स्टेप्स:

  1. सबसे पहले प्ले स्टोअर मे जाकर GarageBand ऐप को डाउनलोड करना होगा  (Apple Store से फ्री मे मिल जाता है)
  2. उसके बाद  उस अप्प को ओपन करना है, फिर नया प्रोजेक्ट शुरू होगा उसमे MP3 फाइल इंपोर्ट करें जो आपने डाउनलोड की हुई है|
  3. इम्पोर्ट होने के बाद उसे 30 सेकंड ट्रिम करें
  4. फिर जब आप फाइल को Export करते है उस समय Use as Ringtone इस ऑप्शन सिलेक्ट करें

यह तरीका थोड़ा लंबा है लेकिन iPhone यूज़र के लिए  अकेला यही एक ऑप्शन है बिना iTunes के।

WhatsApp या Contacts से Ringtone कैसे सेट करे

  Contact-Specific Ringtone

अगर आपको अपने मोबाईल के कॉनटॅक्ट लिस्ट के हिसाब से मन चाये या फिर किसी खास के लीये एक आछि रिंगटोन लगाना चाहते है तो नीचे स्टेप बाय स्टेप तरिके से बाताया है  उसे फॉलो करके रिंगटोन को सेट तकि हर किसी की ringtone अलग बजे |

Steps:

  1. सबसे पहले मोबाईल फोन मे से Contacts App को ओपन करे
Ringtone Set Kaise Kare
  1. फिर आपके किसी खास व्यक्ति का नाम सिलेक्ट करें जिसकी रिंगटोन कुछ अलग तरह से बजे तो फिर नाम सिलेक्ट होने के बाद Edit contact पर क्लिक करें  और नीचे स्क्रोल करे
Ringtone Set Kaise Kare
  1. वहा आपको ‘Set Ringtone’ या ‘Custom Ringtone’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन मे से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करे और फिर आपकी
  2. Ringtone चुने और उसे सेव करें

 फिर आपको जब भी उस व्यक्ति का कॉल आयेगा तब वही ringtone बजेगी जो आपने सेट की है|

इसे पढे : Mobile Update Kaise Kare? |मोबाईल अपडेट करे 2025 में

WhatsApp Notification या Ringtone कैसे सेट करे

अगर आपको WhatsApp Notification का पता चले की किसकी नोटिफिकेशन आयी है तो आप एक मन पसंद व्हॉटअप्प नोटिफिकेशन या फिर रिंगटोन लगा सकते है| नीचे स्टेप्स दिये है उसे फॉलो करे

Steps:

  1. मोबाईल मे से WhatsApp को ओपन करे
  2. फिर किसी खास या फिर आपको जिस किसी  व्यक्ति के नाम पर नोटिफिकेशन या रिंगटोन लागना है तो, उसकी चाट को ओपन करे  
  3. फिर उपर की साइट मतलब टॉप राइट कोर्नर पर 3 डॉट्स > View Contact > Custom Notifications या फिर “Use Custom Notifications” चेक करें  और नई मन पसंद ringtone सेट करें

इस तरिके का इसतेमाल सीरफ 1 टू 1 यूजर के लीये होता है  मतलब एक साथ सभी के चाट के नोटिफिकेशन नही होता है, हर एक के लीये सिलेक्ट अलग रिंगटोन या फिर नोटिफिकेशन सेट करनी पडती है|

Ringtone Set करने से पहले ध्यान रखें

  •  Ringtone ज्यादा तेज़ या डरावनी न रखें, इससे आप और आसपास के लोग परेशान हो सकते हैं
  •  जब भी आप पब्लिक प्लेसेस में जाये तब मोबाईल को Vibrate मोड रखे
  • हमेशा रिंगटोन की साइज 30 सेकंड से कम रखें
  •  आप mp3cut.net की वेबसाइट से गाना ट्रिम करके ringtone बना सकते हैं

Copyright-Free Ringtones कहां से Download करें?

Mobile ki Ringtone Kaise Badle FAQs:

Q1. क्या YouTube वीडियो से भी ringtone बना सकता है ?

नहीं, सबसे पहले आपको वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करना होगा, फिर ringtone के रूप में सेट कर सकते हैं।

Q2. Android में ringtone सेव नहीं हो रही, क्या करें?

File को “Ringtones” फोल्डर में सेव करें और फिर Settings से manually सेट करें।

Q3. iPhone में बिना iTunes के ringtone सेट कर सकते हैं?

हा कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको GarageBand App का इस्तेमाल करना होगा।

तो आपको पुरी तरह से समझ मे आया होगा की कैसे आसानी हम मन पसंद रिंगटोन लगा सकते है वो भी  Android और iPhone मे सबसे आसान तरिके का इसतेमाल करके चाहे आपको कोई गाना पसंद हो या कोई खास ट्यून, उसे अब ringtone बनाना बेहद आसान है दोस्तो।

अगर आपको यह  जाणकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और टेक से जुड़ी ऐसे और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट quickmobtech.com पर आते रहें।

इसे पढे : 2025 में App Hide कैसे करें? बिना Root के Safe और Easy तरीका!

इसे पढे : मोबाईल का लॉक कैसे तोड़ें? | जाने 2025 के 10 आसान और सेफ तरीके!