Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale : हेलो मोबाइल यूजर्स, आज के डेट में सभी के पास स्मार्टफोन होता है पर उसकी सुरक्षा का ध्यान भी रखना बहुत ही जरूरी होता है आपका फोन चोरी हो जाए या कुछ तकनीकी खराबी आ जाए तब सबसे पहले जरूरत पड़ती है आईएमईआई नंबर की क्या आपको पता पता है ?
तो हम आपको 2025 के हिसाब से बताएंगे कि मोबाइल का IMEI नंबर आसनी से कैसे निकाला जाता है, चाहे आपका फोन साथ हो या गुम हो गया हो। जानिए सबसे आसान 6 तरीके – स्टेप बाय स्टेप।
Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale | 6 आसान तरीके
IMEI नंबर क्या होता है और क्यों ज़रूरी है?
आईएमइआई नंबर क्या है इसका मतलब क्या है|
तो यह एक 15 अंकों का यूनिक नंबर होता जो मोबाइल डिवाइसेज की पहचान दिखाता है| आईएमईआई नंबर एक तरह का मोबाइल का आधार नंबर होता है जो यूनिक होता है इसकी जरूरत है हमें मोबाइल को भेजते समय या रजिस्टर करते समय पड़ती है अल, सिम लॉक अनलॉक करने के लिए किया जाता है, इससे मोबाइल की वारंटी और मॉडल डिटेल्स निकल जा सकती है, और सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी मदद ईसीआई से चोरी हुए फोन को ब्लॉक किया जा सकता है|
2025 में IMEI नंबर कैसे निकालें?
USSD कोड से IMEI नंबर निकाले
तरीका 1. यह खुद के मोबाइल से सबसे आसानी से और सभी ब्रांड्स में काम करने वाला तरीका है। तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप्स:
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Dialer (फोन कॉल) ऐप को खोलें
- dial खोलते ही टाइप करें *#06# और कॉल बटन को दबाये
- उसके बाद तुरंत ही स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखाई देगा
- अगर आपके मोबाइल फोन में डुअल सिम है, तो दोनों IMEI नंबर दिखाई देंगे
ध्यान दें: कुछ Android 14 और iOS 17 वर्जन में यह फीचर बंद हो सकता है, तब नीचे दिए अन्य तरीके अपनाएं।
मोबाइल Settings से IMEI नंबर निकाले
- आईएमईआई नंबर का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा (Settings खोलें)
- फिर नीचे थोड़ा स्क्रॉल करें वहां आपको About Phone यह ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे उनमें से “IMEI Information” या “Status” ऑप्शन चुनें
- और इस तरहआपको IMEI नंबर मिल जाएगा
B. iPhone में:
- सबसे पहले आईफोन मोबाइल की सेटिंग में जाए Settings > General > About
- नीचे स्क्रॉल करें – उसके बाद आपको IMEI नंबर मिलेगा
मोबाइल बॉक्स से IMEI नंबर निकाले
अगर आपका फोन गुम हो गया है या आपके पास नहीं है,या फिर चोरी हो गया है, तब यह तरीका आपके लीये बेस्ट रहेगा आगर आपके पास मोबाईल फोन बॉक्स है तो,
Steps:
- अगर आपके पास मोबाइल का जो retail box (डिब्बा) होता है, उसे निकालें
- उसे पुरी तरह से चेक करे बॉक्स के पीछे या साइड में एक स्टिकर होता है
- उस पर IMEI नंबर (15-digit) प्रिंट होता है यह तरीका तब काम आता है जब मोबाईल चोरी या खो गया है तो उसे धूढने के लिए बहुत उपयोगी है।
SIM ट्रे या बैटरी के नीचे IMEI नंबर
- कुछ पुराने फोन या हटने वाली बैटरी वाले फोन में बैटरी के नीचे IMEI नंबर प्रिंट होता है,या फिर SIM ट्रे के स्लॉट पर छोटा सा लेबल होता है इस तर भी हम ईएमआय का पता लगा सकते है|
खासकर पुराने Samsung, Nokia और Micromax में यह तरीका पॉपुलर है।
Bill या Purchase Invoice से IMEI नंबर का पता करें
- जब भी आप आप नया स्मार्टफोन खरीदने हैं तो उसके साथ बिल या परचेज इन्वॉयस भी मिलता है उसे बिल में मोबाइल का IMEI नंबर होता है।
- और ऑनलाइन साइट(Amazon, Flipkart)से खरीदे हुए मोबाइल्स के साथ PDF इनवॉइस आता है उसमें भी यह जानकारी होती है
Google अकाऊंट से IMEI नंबर कैसे निकाले (2025 ट्रिक)
- अगर आपको मोबाइल से ही एमी आईडी निकालना है तो आप गूगल अकाउंट से भी आपके मोबाइल का एमी नंबर निकाल सकते हैं क्योंकि यह अपने गूगल अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है
- तो इसे निकालने के लिए आपको पीसी या लैपटॉप पर गूगल में जाकर गूगल अकाउंट लॉगिन करना होगा फिर गूगल डैशबोर्ड पर जाकर एंड्रॉयड के ऑप्शन पर टैप करें
- जैसे ही टाइप करेंगे वहा आपको अपने फोन की पूरी डिटेल्स के साथ ई एम आईएमआई नंबर भी मिल जाता है|
IMEI नंबर क्यों महत्वपूर्ण है?
| कारण | विवरण |
|---|---|
| 1. Security | चोरी या गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक किया जा सकता है |
| 2. नेटवर्क पहचान | टेलीकॉम कंपनियां IMEI से फोन को वैरिफाई करती हैं |
| 3. वारंटी क्लेम | सर्विस सेंटर IMEI से ही वारंटी स्टेटस चेक करता है |
| 4.Blacklist चेक | IMEI से फोन ब्लैकलिस्ट है या नहीं, यह पता चल सकता है |
| 5. 🇮🇳 CEIR Portal | भारत सरकार का Portal है जहाँ IMEI डालकर फोन ब्लॉक/अनब्लॉक होता है |
FAQs – IMEI से जुड़े सवाल-जवाब
Q1. क्या बिना फोन के IMEI नंबर निकाला जा सकता है?
हाँ, बॉक्स, बिल या Google/Apple अकाउंट से निकाला जा सकता है।
Q2. क्या दो मोबाइल का IMEI नंबर एक जैसा हो सकता है?
नहीं, हर डिवाइस का IMEI यूनिक होता है।
Q3. IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ब्लॉक करें?
आप CEIR पोर्टल (https://www.ceir.gov.in/) पर जाकर IMEI दर्ज कर ब्लॉक कर सकते हैं।
Q4. IMEI नंबर बदल सकते हैं क्या?
नहीं, यह गैरकानूनी है। IMEI को बदलना Illegal है और अपराध की श्रेणी में आता है।
तो हमने इन 6 तरिके का उपयोग करके IMEI नंबर कैसे निकालते समझ लिया है, वो भी 2025 के अनुसार अपडेटेड और आसान तरीकों से।
चाहे आपका फोन साथ हो या गुम हो गया हो, आप IMEI नंबर निकाल सकते हैं और ज़रूरत के वक्त इसका सही उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपको यह जाणकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और टेक से जुड़ी ऐसे और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Quickmobtech.com पर आते रहें।